बहराइच : विवाह समारोह में मंडप का डेकोरेशन करते समय हुआ बड़ा हादसा, करंट लगने से युवक की हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । जनपद के घूरनपुर गांव निवासी एक युवक विवाह समारोह में मंडप का डेकोरेशन कर रहा था। तभी लोहे की पाइप लाइन एचटी लाइन को छू गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम घूरनपुर निवासी सद्दीक (28) शब्बीर टेंट कर्मी था। रविवार को ठाकुर पुरवा गांव में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में वह टेंट लगा रहा था। प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि रात में मंडप में डेकोरेशन कर रहा था। तभी सद्दीक हाथ में लिए पाइप लाइन एचटी लाइन से छू गया। उस समय बिजली आपूर्ति चल रही थी। करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इससे विवाह कार्यक्रम में मायूसी छा गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : ओएफसी केबल में फाल्ट से घंटों बीएसनएल का नेटवर्क रहा ध्वस्त

संबंधित समाचार