बहराइच : अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास वाले कर्मी को एक्सईएन ने किया निलंबित
अमृत विचार, बहराइच । जरवल विकास खंड में तैनात बिजली कर्मी ने एक साल में चार बार ट्रांसफर करने से नाराज होकर हाईटेंशन ट्रांसफार्मर पर चढ़कर जान देने की कोशिश रविवार को किया था। घायल कर्मी का इलाज सीएचसी में चल रहा है। अब घायल कर्मचारी को अधिशाषी अभियंता ने निलंबित कर दिया है।
जरवल विकास खंड में 33/11 विद्युत उपकेंद्र जरवलरोड के टेक्नीशियन ग्रेड कर्मचारी विनोद कुमार गिरी अपना कामकाज निपटाने के बाद वापस दोपहर में पावर हाउस पहुंचे। पावर हाउस पहुंचने पर पता चला कि अधिकारियों ने इनका ट्रांसफर तेजवापुर के लिए कर दिया है। एक साल में चौथी बार ट्रांसफर किए जाने से नाराज होकर उपकेंद्र परिसर में लगे 33 हजार हाइटेंशन के 5MVA ट्रांसफार्मर पर विनोद चढ गया। आनन-फानन में कर्मचारियों ने विद्युत सप्लाई काटकर ट्रांसफार्मर से नीचे उतारा और एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया था।

सूचना मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचारी अस्पताल पहुंचकर घायल कर्मचारी का हाल लिया था। अब उस मामले में अधिशासी अभियंता कैसरगंज परिक्षेत्र सौरभ सुमन ने कार्यवाई की है। अधीक्षण अभियंता ने बिना शट डाउन के इस कृत्य को कदाचार के खिलाफ मानते हुए कर्मी विनोद को निलंबित कर दिया है। साथ ही इसकी सूचना प्रबंध निदेशक लखनऊ, निदेशक वाणिज्य, मुख्य वितरण अभियंता गोंडा और अधीक्षण अभियंता को भेज दी है।
अस्पताल में भर्ती बिजली कर्मी का अप्रैल में बाराबंकी से जरवलरोड ट्रांसफर हुआ था। इसके बाद 6 दिसम्बर को जरवल कस्बा भेज दिया गया। अप्रैल में जरवलरोड पावर हाउस पर लगाया गया। अब 21 अप्रैल को तेजवापुर के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - वाराणसी : शहर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन, दिव्यांगजनों के नौकरी के लिए अलग से आ रही कंपनियां
