बहराइच: आंधी में मकान पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे लोग

मेंथा ऑयल टंकी और अन्य सामान टूटा

बहराइच: आंधी में मकान पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे लोग

अमृत विचार, मोतीपुर, बहराइच। जिले के नारायन टांडा गांव निवासी एक महिला के मकान पर आंधी में विशालकाय पेड़ गिर गया। जिससे टीन शेड का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा मकान के अंदर रखी मेंथा ऑयल की टंकी भी टूट गई। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जिले में सोमवार रात नौ बजे के आसपास मौसम अचानक बदल गया। तेज आंधी चलने लगी। आंधी का असर जंगल से सटे गांवों में अधिक रहा। सुजौली थाना क्षेत्र के नारायन टांडा गांव निवासी गुलाबा देवी के टीन शेड के मकान पर विशालकाय पेड़ गिर गया। हालांकि मकान में किसी के न होने से जनहानि नहीं हुई। लेकिन मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टीन शेड में लगा मेंथा ऑयल टंकी, तख्त और अन्य सामान टूट गया। महिला ने बताया कि मकान में कोई नहीं था। जिससे बड़ा हादसा होने से से बच गया। पेड़ गिरने की सूचना हलका लेखपाल को दी गई है। एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि क्षति रिपोर्ट मिलने के बाद मुआवजा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: निरीक्षण में सीएचसी पर मिली खामियां, मिली फटकार