अयोध्या: निरीक्षण में सीएचसी पर मिली खामियां, मिली फटकार 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

लखनऊ व बलरामपुर से आई स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने देखी अस्पताल की व्यवस्था

अमृत विचार, अयोध्या। सरकारी अस्पताल में व्यवस्था और लोगों को मिल रही सुविधाओं की हकीकत जानने के लिए लखनऊ व बलरामपुर से आई स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी पर मिली खामियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। 

लखनऊ से आस मोहम्मद व बलरामपुर से अनामिका ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, रिकॉर्ड के रखरखाव के अलावा साफ-सफाई की गहनता से पड़ताल की। साथ ही अस्पताल के वार्डों, लेबर रूम व इमरजेंसी कक्ष में जाकर व्यवस्थाएं देखीं। भर्ती वार्ड में बेड पर चादर न होने पर अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई और तत्काल चादर लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा इमरजेंसी में तैनात फार्मासिस्ट के ड्रेस में न होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नाराजगी जताई है। इस दौरान अधीक्षक डॉ. एके सिंह, चिकित्सक डॉ. अनुराग गुप्ता, चीफ फार्मासिस्ट राममूर्ति सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।


ये भी पढ़ें:- Lucknow Breaking: पुराने हाइकोर्ट परिसर के गेट पर लगी आग, कई गाड़ियां जलकर हुई खाक

संबंधित समाचार