बरेली: अब रेलवे 'उधार' में कराएगा सफर, कैश ट्रांसफर की समस्या से मिलेगी निजात, जानिए कैसे बुक होगा टिकट

बरेली: अब रेलवे 'उधार' में कराएगा सफर, कैश ट्रांसफर की समस्या से मिलेगी निजात, जानिए कैसे बुक होगा टिकट

बरेली, अमृत विचार। भारत की जीवन रेखा (लाइफ लाइन) कही जाने वाली इंडियन रेलवे पैसेंजर की सुविधा के लिए लगातार फैसले बदलती रहती है। अब इंडियन रेलवे के आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) ने पैसेंजर की सहूलियत को लेक एक बड़ा फैसला लिया है।

इसमें अगर यात्री के पास ट्रेन में सफर करने के लिए पैसे नहीं है, तो भी आईआरसीटीसी उधार में सफर कराएगा। यह मुमकिन होगा इंडियन रेलवे की Buy Now, Pay Later योजना से। इसमें पैसेंजर को तुरंत पैसा नहीं देना पड़ेगा। वह पेटीएम के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं। जिसके चलते रेलवे ऐप में पेटीएम पोस्ट सर्विस को इनेबल किया गया है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पैसेंजर को Buy Now, Pay Later योजना के बारे में जानकारी भी दी जा रही है।

ऐसे टिकट की करें बुकिंग
आईआरसीटीसी के राहुल बत्रा बताते हैं, पैसेंजर को सबसे पहले अपने फोन में आईआरसीटीसी ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा।

आईआरसीटीसी एप में मांगी गई सभी जानकारी (नाम, तारीख और बोर्डिंग स्टेशन को फाइल करना) देनी होंगी। इसके बाद पेमेंट सेक्शन में पैसेंजर को Buy Now, Pay Later का विकल्प मिलेगा। इसको सेलेक्ट करने पर पेटीएम लॉग इन करना होगा। पेटीएम लॉग इन करने के बाद वेरीफिकेशन कोड आएगा। यह कोड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगा। इस कोड को भरते ही आपका टिकट बुक हो जाएगा।

टिकट राशि के भुगतान को मिलेगा समय
आईआरसीटीसी के Buy Now, Pay Later पर टिकट बुक होने के बाद भुगतान के लिए एक निश्चित समय मिलेगा। हर टिकट पर पेमेंट ग्रेस पीरियड (निश्चित अवधि) के तहत भुगतान होगा। मगर, हर टिकट का ग्रेस पीरियड अलग अलग होगा।

टिकट बुकिंग के साथ खाने पीने की सुविधा
आईआरसीटीसी के राहुल बत्रा बताते हैं कि आईआरसीटीसी रेलवे की सहायक कंपनी है। इस वेबसाइट पर टिकट बुकिंग के साथ ही खाने पीने की सुविधा भी मिलती है। इसके माध्यम से हर दिन लाखों लोग टिकट बुक कर सुविधाओं का आनंद लेते हैं।

ये भी पढ़ें- पति की मौत के बाद प्रेमी के साथ गई बहू, अब सास और अपने बच्चों को दी जान से मारने की धमकी