मथुरा: पेड़ से टकराई कार, चार लोगों की मौत

मथुरा: पेड़ से टकराई कार, चार लोगों की मौत

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के राया थाना क्षेत्र में बुधवार को एक तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने से उसमें सवार चार लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि बल्देव-मथुरा मार्ग पर पिलखुनी गांव के निकट एक कार के पेड़ से टकराने के कारण चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। सभी हताहत एआरटीओ कार्यालय वृन्दावन जा रहे थे। उन्होने बताया कि मृतकों में अचल (25),आकाश (21), योगेश (21) और अंकित (22) के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । घायल शैलेन्द्र कुमार (24) का इलाज चल रहा है। सभी पीड़ित मथुरा के रहने वाले है।

ये भी पढे़ं- मथुरा: कान्हा नगरी में ऐसा मंदिर जिसके निर्माण में मजदूरी पर नहीं लगा एक भी पैसा 

 

Post Comment

Comment List

Advertisement