रामनगर: सिंचाई नहर में मिला एक नवजात का शव

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रामनगर, अमृत विचार। बुधवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने गुलरघट्टी स्थित सिंचाई नहर से नवजात का शव बरामद किया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल के मोर्चरी में रखा है। पुलिस नवजात के माता-पिता की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।

नहर में बड़े मिले नवजात के शव बरामद होने की घटना से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। बताया जाता है कि गुलरघट्टी में पुलिया के पास चिल्किया वाली नहर में एक नवजात बालिका का शव पड़ा मिला।  

लोगों के मुताबिक शव नहर में बहकर आया था। पानी का लेवल कम होने के बाद शव रेत पर ठहर गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक अनीस अहमद ने बताया कि नवजात के शव को  संयुक्त चिकित्सालय के मोर्चरी में रखा गया है। यदि 72 घण्टे में कोई नही आया तो शव को दफनाने की कार्रवाई की जाएगी।