गोंडा : बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, गोंडा । मोटरसाइकिल से अपने रिश्तेदार को छोड़कर वापस लौट रहे (22) वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद वह व्यक्ति लगभग दो घंटे सड़क के किनारे पड़ा रहा है। आस पास के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना क्षेत्र कटरा बाजार अंतर्गत परसौना के रहने वाले कमल सिंह अपने बुआ को छोड़ने दुबहा के आगे गोपालजोत गया था वापस लौटते समय कटरा-दुबहा मार्ग के पास पुल को पार कर कटरा की ओर बढ़ ही रहा था तभी कटरा से तेज रफ्तार आ रही मोटरसाइकिल से आमने सामने भिंड़त हो गई जिससे उसे गम्भीर चोट आ गई, दुर्घटना के बाद वह काफी देर तक मार्ग के किनारे पड़ा तड़पता रहा, आसपास के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा ले गये जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - सीतापुर : कार की टक्कर से वैन में सवार तीन लोगों की मौत, तीन अन्य हुए घायल

संबंधित समाचार