शेयर बाजार कमजोर रुख के साथ खुले, सेंसेक्स में 75 अंक की गिरावट, निफ्टी 18,300 से नीचे

शेयर बाजार कमजोर रुख के साथ खुले, सेंसेक्स में 75 अंक की गिरावट, निफ्टी 18,300 से नीचे

मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख और अमेरिकी में ऋण सीमा को लेकर बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंचने के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार नुकसान के साथ खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 75.1 अंक के नुकसान से 61,698.68 अंक पर आ गया। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31.05 अंक के नुकसान से 18,254.35 अंक पर खुला। हालांकि, बाद में सेंसेक्स कुछ सुधार के साथ 25.46 अंक के नुकसान से 61,748.32 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 16.25 अंक के नुकसान से 18,270.05 अंक पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, विप्रो, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, टाटा स्टील, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर नुकसान में थे। 

वहीं आईटीसी, नेस्ले, कोटक बैंक और भारती एयरटेल के शेयर लाभ में कारोबार कर रहा थे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे, जबकि जापान का निक्की लाभ में था। 

ये भी पढ़ें- सात प्रतिशत से भी अधिक रह सकती है वृद्धि दरः आरबीआई गवर्नर