गौतमबुद्ध नगर: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, महिला कांस्टेबल समेत दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर क्षेत्र में गुरुवार सुबह पुलिस की एक कार पलट जाने से उसमें सवार एक महिला हेड कांस्टेबल सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत जिले की पुलिस कथित तौर पर अगवा की गई एक किशोरी को छत्तीसगढ़ से लेकर लौट रही थी, तभी सुबह साढ़े पांच बजे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। 

उन्होंने बताया कि इस घटना में सहायक उप निरीक्षक वेदपाल सिंह, वीरपाल सिंह, हेड कांस्टेबल बबीता, चालक प्रदीप, लड़की के पिता व अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रवक्ता के अनुसार घायलों को तत्काल उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला हेड कांस्टेबल बबीता व कार चालक प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि अन्य लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। दनकौर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: नहीं थम रहा सरयू किनारे अवैध खनन, बालू लदी ट्रैक्टर-ट्राली सीज

 

संबंधित समाचार