अयोध्या: नहीं थम रहा सरयू किनारे अवैध खनन, बालू लदी ट्रैक्टर-ट्राली सीज

अयोध्या: नहीं थम रहा सरयू किनारे अवैध खनन, बालू लदी ट्रैक्टर-ट्राली सीज

अयोध्या,अमृत विचार। शासन प्रशासन की लाख कवायद के बावजूद जिले में अवैध बालू खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। मोटी कमाई के चक्कर में नियम कायदों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं और मिलीभगत के चलते जिम्मेदार आंख मूंदे रहते हैं। कुछ दिनों पूर्व बालू लदी डंफर और जेसीबी सीज हुई थी, लेकिन पुलिस और खनन विभाग किसी को मौके से नहीं पकड़ पाया था। अब संयुक्त टीम ने बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी है। 

गुरुवार को क्षेत्राधिकारी नगर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सुबह 8.10 बजे कैण्ट थाने के प्रभारी निरीक्षक केके मिश्रा और खनन अधिकारी डा दीपक कुमार की संयुक्त टीम ने मीरनघाट क्षेत्र में जमथरा के पास बालू लदी एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है।

संयुक्त टीम ने ट्रैक्टर के चालक आकाश निवासी जमथरा थाना कैण्ट से कागजात मांगा लेकिन वह कोई वैध परिवहन परिपत्र रॉयल्टी रसीद आदि प्रस्तुत नहीं कर सका। मामला अवैध खनन से जुड़ा होने के चलते टीम ने ट्रैक्टर ट्राली समेत 240 घन मीटर अवैध बालू को सीज किया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : दर्शन पूजन कर वापस लखनऊ जा रहे दो बाइक सवार सड़क हादसे में घायल, ट्रामा सेंटर रेफर