हिमाचल प्रदेश: बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को भी मिलेगी पुरानी पेंशन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के तहत शामिल करने का भरोसा दिया है, इससे बिजली बोर्ड के लगभग 6500 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का निर्णय लिया था, जिससे 1.36 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र: ठाणे में कबाड़ के गोदाम में लगी आग, काबू पाने में लगे तीन घंटे

प्रदेश सरकार इस योजना के तहत बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को शामिल कर उनके लाभ सुनिश्चित करेगी। श्री सुक्खू ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों का कल्याण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के साथ-साथ प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि तीन प्रतिशत मंहगाई भत्ते की किस्त भी जारी कर दी गई है। सरकार राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ ही सभी बकाया देनदारियां चुकाने के लिए भी प्रतिबद्ध है। 

ये भी पढ़ें - तेलुगू देशम पार्टी होगी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल 

संबंधित समाचार