एटा: फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया युवती संग दबंग ने किया दुष्कर्म

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

एटा। उत्तर प्रदेश में एटा जिले के अवागढ़ क्षेत्र में एक युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 20 साल की लड़की से उसी गांव के दबंग जुगेंद्र पाल ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर अपने खेत पर बुलाकर बलात्कार किया और बलात्कार का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।

उन्होंने कहा कि लड़की को बदनाम करने के मकसद से जुगेंद्र पाल और उसके भाइयों पुष्पेंद्र,मोनू ऊर्फ रवींद्र ने एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर बलात्कार का वीडियो और अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। आरोपी जुगेंद्र पाल करू ने पीड़िता की कहीं भी शादी करने पर उसके अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने और जान से मारने की पूर्व में धमकी भी दी थी।

पीड़िता के भाई ने अवागढ़ थाना में तीनो भाइयों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 354,ग, 506, 120 बी व आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज होते ही अवागढ़ थाना पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश दी है। फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं।

ये भी पढ़ें -World No-Tobacco Day: डॉ. नीरज टंडन की लोगों से अपील, कहा- तंबाकू को कहिये ना और जिन्दगी को हां

संबंधित समाचार