बदायूं: बरेली से चोरी की गई थी कार, ईंधन खत्म होने पर छोड़कर भागे चोर

बदायूं: बरेली से चोरी की गई थी कार, ईंधन खत्म होने पर छोड़कर भागे चोर

बदायूं/म्याऊं, अमृत विचार। थाना अलापुर क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रूखाबाद राजमार्ग किनारे एक कार खड़ी मिली। आसपास कोई व्यक्ति ने नहीं था। कार की नंबर प्लेट पीछे वाली सीट पर पड़ी थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि कार बरेली के व्यापारी की है। पुलिस ने व्यापारी को सूचना देते हुए कार को थाने में खड़ा कराया गया है।

गांव संजरपुर के ग्रामीणों ने गुरुवार को मुरादाबाद-फर्रूखाबाद राजमार्ग किनारे एक लग्जरी कार खड़ी देखी। ग्रामीणों ने आसपास देखा लेकिन कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आया तो ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। जानकारी होने पर थाना अलापुर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे। कार की नंबर प्लेट पीछे वाली सीट पर पड़ी थी। कार के नंबर की जांच कराई तो एक मोबाइल नंबर मिला। वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने उस मोबाइल नंबर पर बात की।

फोन पर व्यक्ति ने बताया कि वह आंध्र प्रदेश का रहने वाला है और बरेली में व्यापार करता है। वर्तमान में वह आंध्र प्रदेश हैं। वह अपने कार घर पर खड़ी करके आए हैं। हो सकता है किसी ने कार चोरी की हो। वह दो दिनों के बाद अलापुर पुलिस से भेंट करेंगे। थाना अलापुर के प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि राजमार्ग किनारे मिली कार चोरी की थी। कार चोरी करके ले जाते समय ईंधन खत्म हो गया होगा। कार को थाने में खड़ा कराया गया है।

ये भी पढे़ं- बदायूं: खेत पर कटीले तारों के करंट से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: नरमुंड की शिनाख्त को बरेली के दंपति का नाखून, बाल और ब्लड का लिया सैंपल, मुरादाबाद लैब में होगी DNA जांच
Loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को स्कूल, कारखाने रहेंगे बंद 
Farrukhabad: डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के वाटर कूलर खराब; भीषण गर्मी में ठंडे पानी को तरस रहे मरीज व तीमारदार
संभल : मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देकर दक्ष बनायें मास्टर ट्रेनर्स, डीएम दिए निर्देश
बलिया में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराकर पलटी कार-चार लोगों की मौत
Unnao: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ पहुंच कर आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज