बरेली: बिजली विभाग का खेल...गलत पते पर 43 बकायादारों की 2.39 करोड़ की आरसी काटी

तहसील सदर के अमीनों की जांच में आरसी में दर्ज पतों पर बकायेदार रहते नहीं मिले

बरेली: बिजली विभाग का खेल...गलत पते पर 43 बकायादारों की 2.39 करोड़ की आरसी काटी

बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग का खेल बड़ा ही गजब है। कनेक्शन दे दिया और उपभोक्ता का सही पता तक मालूम नहीं है। दिलचस्प बात यह है कि तमाम उपभोक्ताओं पर 1 लाख से लेकर 18 लाख रुपये तक बिजली बिल बकाया हो गया और अधिकारी सोते रहे।

शासन स्तर से वसूली न करने पर कार्रवाई की चेतावनी मिली तो बकायादारों के विरुद्ध वसूली प्रमाणपत्र (आरसी) जारी कर अपनी इतश्री कर ली, लेकिन वसूली प्रमाणपत्र में बकायेदार का पता सही है या नहीं, इसकी जांच नहीं कराई और आरसी काट कलेक्ट्रेट भेज दीं।

हाल ही में तहसील सदर पहुंचीं 43 आरसी में बकायादारों के पते गलत मिले हैं। कई में नाम तक सही नहीं हैं। संग्रह अमीन बकायादारों की तस्दीक करने निकले तो बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई। इस वजह से बकायादारों को नोटिस नहीं भेजे जा सके, जबकि तहसील सदर के खाते में बकायादारों की वसूली चढ़ गई। 43 बकायादारों पर 2 करोड़ 39 लाख 34194 रुपये का बकाया है।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर प्रत्यूष पांडेय ने 17 मई को अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड चतुर्थ को चिट्ठी लिखकर बताया है कि आपके कार्यालय के स्तर से 25 वसूली प्रमाणपत्र कार्यालय जिलाधिकारी के माध्यम से तहसील सदर भेजे गए। क्षेत्रीय संग्रह अमीन ने बकायादारों के मांग पत्रों में दर्ज पते पर जांच की, लेकिन बकायादारों का कोई पता तस्दीक नहीं हुआ। जिस कारण वसूली की प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई।

एसडीएम सदर ने वसूली प्रमाणपत्रों की संयुक्त जांच करने की जरूरत बताई। निर्देश दिए कि वसूली प्रमाणपत्रों में दर्ज बकायादारों की संयुक्त जांच कराकर आख्या शीघ्र एसडीएम कार्यालय को उपलब्ध कराएं। जिससे वसूली की कार्यवाही हो सके।

अधिशासी अभियंता को भेजी सूची के अनुसार जैबुन निशा पत्नी इरशाद निवासी चक महमूद-1549907 रुपये, शबीना पत्नी ताहिर खान निवासी नवादा जोगियान-1534702 रुपये, नियाज हुसैन पुत्र इकबाल हुसैन निवासी चक महमूद-957869 रुपये, नसीम खान पुत्र शमशीर खान निवासी चक महमूद-365541 रुपये, सारा राना पत्नी मुजीब अहमद निवासी चक महमूद-289415 रुपये समेत 18 ऐसे बकायेदार हैं, जिनका पता गलत है। अमीन की जांच में उपरोक्त लोग वसूली प्रमाणपत्र में दर्ज पते पर रहते हुए नहीं मिले हैं। 13 अन्य बकायादारों पर 2 लाख रुपये से लेकर 1 लाख रुपये से अधिक की वसूली होनी है।

25 अप्रैल को चिट्ठी लिखकर बताया- बकायादारों के पते हैं गलतबरेली। तहसीलदार सदर राम नयन सिंह ने 25 अप्रैल को अधिशासी अभियंता को चिट्ठी लिखकर बताया था कि 18 बकायादारों के पते गलत हैं, अमीन को इनके पते तस्दीक नहीं होने से वसूली नहीं हो पा रही है।

तहसीलदार सदर ने बकायादारों में एम युनूस पुत्र एन उल्ला 107, जगतपुर-1836143 रुपये, शायरा पत्नी जलालुउद्दीन निवासी एजाजनगर गौटिया-1614600 रुपये, इश्त्याक पुत्र प्यारे लाल निवासी सहसवानी टोला-1028914 रुपये, कुसुम पत्नी बाबू राम निवासी जगतपुर-1023142 रुपये, हनीफ पुत्र अहमद निवासी एजाजनगर-1020501 रुपये, जहूर मियां पुत्र मो शफी निवासी एजाजनगर-1017132 रुपये, शकिरा बेगम पत्नी मुश्ताक अली निवासी सहसवानी टोला-1016487 रुपये,

जाबिर हुसैन पुत्र मजीद हुसैन निवासी एजाजनगर-1006778 रुपये, मो राशिद अंसारी पुत्र शकील अहमद निवासी एजाजनगर-998278 रुपये, जम्मो बेगम पत्नी मुशीफ अली निवासी नई बस्ती मोहन तालाब-970170 रुपये, नवी हुसैन पुत्र नवी अहमद निवसी एजाजनगर गौटिया-962287 रुपये, अफसाना बी पत्नी मो आशिक- 936097 रुपये, मुन्नी देवी पत्नी झम्मन लाल निवासी जगतपुर लाला बेगम-581180 रुपये,

सफदरी बेगम पत्नी मकवूल अली-421470 रुपये समेत 18 का पत्र में जिक्र किया, लेकिन अभी तक अधिशासी अभियंता ने उपरोक्त बकायादारों को लेकर संयुक्त जांच नहीं कराई है न ही तहसीलदार को अपडेट स्थिति बताई है। उपरोक्त रिपोर्ट में 18 लाख से लेकर 4 लाख तक के बकायेदार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: बाढ़ से प्रभावित गांवों में लगेंगी ग्राम चौपाल, बीडीओ को भेजी सूची