पीलीभीत: मतगणना में धांधली के आरोप में बीसलपुर चेयरमैन के खिलाफ याचिका दाखिल

बीसलपुर सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ीं मीतू ने की परिणाम अवैध घोषित कर पुन: मतगणना की याचना 

पीलीभीत: मतगणना में धांधली के आरोप में बीसलपुर चेयरमैन के खिलाफ याचिका दाखिल

पीलीभीत, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव 2023 में नगर पालिका परिषद बीसलपुर के अध्यक्ष पद पर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली  प्रत्याशी मोहल्ला हबीबुल्ला खां शुमाली निवासी मीतू पत्नी सचिन जायसवाल की ओर से जिला जज की अदालत में चुनाव याचिका दाखिल की गई।

जिसमें नवनिर्वाचित नगर पालिका बीसलपुर चेयरमैन शशि जायसवाल को मुख्य विपक्षी बनाते हुए कुल 27 विपक्षी बनाए गए हैं। जिसमें 13 मई को अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित शशि जायसवाल के परिणाम को अवैध व शून्य घोषित करने और पुन: मतगणना कराने की याचना की गई है।

न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 14 जुलाई 2023 तिथि नियत की है। याचिका में नवनिर्वाचित बीसलपुर चेयरमैन शशि जायसवाल, अच्छी बी, अंजुम परवीन, रुबी बी, शबनम बेगम, सलमा, जावित्री देवी, जीनत आयु, कमला देवी, खातून, जायदा बेगम, जेबुन निशा, नाजीस, नीतू, बबिता, माधुरी देवी, मैसर जहां, रविता गुप्ता, रिहाना, रीतू, बेबी, शगुफ्ता महफूज, संतोष कुमारी विपक्षी बनाए गए हैं। इसके अलावा रिटर्निंग ऑफिसर, उप निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा कलेक्टर पीलीभीत विपक्षी हैं।

ये भी पढ़ें : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी नियुक्त, चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति 

ताजा समाचार