बरेली: 10 दिन में 10 हजार चालान, 1.38 करोड़ का जुर्माना वसूला

बरेली: 10 दिन में 10 हजार चालान, 1.38 करोड़ का जुर्माना वसूला

बरेली, अमृत विचार। एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने बताया कि अभियान के तहत 10 हजार से ज्यादा वाहनों के चालान हो चुके हैं। दो पहिया वाहनों पर हेलमेट न लगाने में सर्वाधिक 10037 चालान हुए हैं। तीन सवारी बैठने में 309 चालान, अनर्गल नंबर प्लेट लगाने में 224 चालान किए गए। कुल 10554 वाहनों के चालान हुए और एक करोड़ 38 लाख छह हजार का जुर्माना वसूल किया गया।

यह भी पढ़ें- Bareilly: नालों की सफाई का नहीं लिया टेंडर, 31 तक बढ़ाई तिथि



Post Comment

Comment List