Khatima News : शारदा नदी का जल स्तर बढ़ा, 7479 क्यूसेक दर्ज, बिजली उत्पादन में भी बढ़ोत्तरी

Khatima News : शारदा नदी का जल स्तर बढ़ा, 7479 क्यूसेक दर्ज, बिजली उत्पादन में भी बढ़ोत्तरी

खटीमा, अमृत विचार। उच्च हिमालयी क्षेत्र में बरसात का क्रम रुक-रुक कर चलने व बर्फ पिघलने से शारदा नदी के जल स्तर में हल्की बढ़ोत्तरी शुरू हो गई है। शनिवार को जल स्तर 7,479 क्यूसेक पहुंचते ही लोहियाहेड पावर हाउस में दो टरबाइनों से 26 मेगावाट बिजली उत्पादन होने लगा। पावर हाउस के डीजीएम महकार सिंह ने बताया कि अब जल स्तर में बढ़ोत्तरी का क्रम तेज होने की उम्मीद है।

बता दें कि सर्दी के मौसम में उच्च हिमालयी नदियों का जल स्तर गिर जाता है। इसका असर बिजली उत्पादन पर पड़ता है। ताजा मामले में लोहियाहेड पावर हाउस के डीजीएम सिंह ने बताया कि पावर हाउस की क्षमता 10,500 क्यूसेक पानी मिलने पर तीन टरबाइनों से अधिकतम 45 मेगावाट बिजली उत्पादन है। 6, 965 क्यूसेक पानी मिलने पर टरबाइन संख्या एक व दो से 26 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है। जैसे जैसे पानी अधिक मिलेगा उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी।

यह भी पढ़ें- Khatima followup : डूबने से दम घुटने के कारण हुई पांचों की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा