बाराबंकी : समाधान दिवस में वायरलेस का टावर गिरा, फरियादी की मौत
दो सिपाही घायल, पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के निर्देश
दरियाबाद / बाराबंकी, अमृत विचार। दरियाबाद कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियाद लेकर आये फरियादी की आंधी पानी के दौरान वायरलेस टावर के टूट कर गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी। कोतवाली के दो सिपाही भी चपेट में आकर चोटिल हो गये। घायल फरियादी व सिपाहियों को आनन-फानन में पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरियाबाद ले गई जहां डॉक्टरों ने फरियादी को मृत घोषित कर दिया। कुल संख्या गिरीश कुमार सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
उप जिला अधिकारी रामसनेहीघाट और सीओ रामसनेहीघाट ने घटना के बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। शनिवार को दरियाबाद कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में अयोध्या जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र के कोपेपुर निवासी कारी शाहिद खान जलालपुर तराई में स्थित जमीन की पैमाइश को लेकर प्रार्थनापत्र देने आए थे ।
इनके साथ इन्ही के गाँव निवासी सिराजुद्दीन भी आये थे। शनिवार दोपहर आयी तेज आंधी से कोतवाली परिसर में लगा वायरलेस टावर टूट कर गिरने से उसकी चपेट में आने से फरियादी के साथ आये सिराजुद्दीन व सिपाही मोहित खटाना व संदीप यादव घायल हो गये। घायलों को आनन फानन में पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सिराजुद्दीन को मृत घोषित कर दिया है । सिपाहियों का उपचार चल रहा है। अयोध्या जिले के पटरंगा थाने के कोपेपुर गांव निवासी सिराजुद्दीन पुत्र गुलमुहम्मद गांव के ही शाहिद अली के साथ जमीन की पैमाइश के लिए शिकायती पत्र देने आया था। थाने में लगा वायरलेस टावर टूट कर गिरा। जिससे सिराजुद्दीन की मौत हो गई।
शाहिद अली ने बताया कि शिकायत लेकर लेखपाल को जांच कर कार्रवाई के लिए दिया गया। इसके बाद वह लोग घर जाने वाले थे, तभी टावर गिरा और मौत हो गई। समाधान दिवस में समस्या के समाधान के लिए बुलाया गया था। समाधान में शिकायत नायब तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी, अतिरिक्त इंस्पेक्टर राजबहादुर सरोज सुन रहे थे। घटना की जानकारी पर अस्पताल सीओ हर्षित चौहान, एसडीएम रामआसरे वर्मा आदि पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे है। घायल दो सिपाही मोहित खटाना व संदीप का इलाज किया गया। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घटना दुखद है जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : आंधी-पानी ने बिगाड़ी यातायात व्यवस्था, जाम में फंसे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
