बस्ती : पुरानी पेंशन बहाली रथयात्रा के स्वागत की रणनीति तैयार, एक को बस्ती पहुंचेगी पुरानी पेंशन बहाली रथ यात्रा
अमृत विचार, बस्ती । पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के आह्वान पर रविवार को मंच से जुड़े राज्य कर्मचारी और शिक्षक संगठनों की कलेक्ट्रेट परिसर में हुई साझा बैठक में पुरानी पेंशन बहाली रथयात्रा के स्वागत की रणनीति तैयार की गई। कर्मचारियों ने कहा कि यह एक ऐसा मौका है, जब कर्मचारी अपनी एकजुटता को दिखाकर सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए विवश कर सकते हैं।
परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल और मंत्री तौलू प्रसाद ने बैठक में बताया कि पुरानी पेंशन बहाली रथ यात्रा संतकबीरनगर जनपद से चलकर बस्ती पहुंचेगी। कांटे चौराहे से जिगिना चौराहा, रोडवेज तिराहा होते हुये यात्रा प्रेस क्लब पहुंचेगी। स्थान-स्थान पर स्वागत के बाद नलकूप कालोनी में सभा के बाद प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता होगी। यात्रा का उद्देश्य पुरानी पेंशन को बहाल कराना है। बताया कि रथ यात्रा में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश महामंत्री शिवबरन सिंह यादव, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के अध्यक्ष ई. एनडी द्विवेदी, राजस्व निरीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह के साथ ही विभिन्न संगठनों के प्रांतीय नेता बस्ती पहुंचेंगे।
पुरानी पेंशन बहाली रथ यात्रा के स्वागत तैयारी बैठक की अध्यक्षता कर रहे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष मस्तराम वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के उदयशंकर शुक्ल, चन्द्रिका सिंह, कोषागार कर्मचारी संघ के अखिलेश पाठक, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ अध्यक्ष अरूणेश पाल, डिप्लोमा इंजीनियर संघ के मंडल अध्यक्ष ई. राजेश श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग मिनीस्ट्रीरियल अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, कृषि विभाग मिनीस्ट्रीरियल अध्यक्ष सचिन पांडेय, पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवमंगल पांडेय आदि ने कहा कि पुरानी पेंशन नीति को हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगाई जाएगी। यह रथ यात्रा सरकार को निर्णय के लिए बाध्य कर देगी।
बैठक में मुख्य रूप से प्रमोद शुक्ल, सन्तोष राव, शीतल गुप्ता, सुभाष मिश्र, रामचन्दर, दुर्गेश यादव, आशुतोष पटेल, लालजी पाठक अमन प्रताप सिंह, राम चरन, राघवेन्द्र सिंह, सन्तोष शुक्ल, राजेश कुमार, डा. प्रमोद सिंह, मुकेश सोनकर, यशवन्त कुमार, मनीष यादव, रूद्रनरायन रूदल, अरूण कुमार, विमल आनन्द, विजय प्रकाश चौधरी, रमाशंकर चौधरी के साथ ही विभिन्न कर्मचारी और शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें - सुलतानपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
