सुल्तानपुर : अश्लील गानों के साथ युवती की फोटो वायरल करने पर केस दर्ज
जयसिंहपुर/ सुल्तानपुर , अमृत विचार। बेटी की फोटो अश्लील गानों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल करने को लेकर बुजुर्ग पिता के तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के परसडा उगई का पुरवा निवासी बुजुर्ग राम सिंगार यादव ने तहरीर देते हुए बताया कि अनिल यादव, पता अज्ञात, एक लड़का रामनाथपुर का एवं गांव की ही लड़की सीमा ने उसकी बेटी की फोटो अश्लील गानों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं। रोकने पर सभी आरोपित जान से मारने की धमकी भी देते है। बुजुर्ग पिता का आरोप है कि जब भी वह कही बेटी की शादी तय करते हैं तो उक्त लोग मैसेज डालकर कैंसिल करवा देते हैं। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर में चोरों ने बंद घर से उड़ाई लाखों की नकदी और आभूषण
