सुल्तानपुर : खेत में लगी तार से उतरा करंट, चपेट में आने से बालक की मौत
सुल्तानपुर, अमृत विचार। करंट की चपेट में आने से आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुट गई। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के चन्द्रकला भंडरा गांव का है। रविवार सुबह गांव निवासी स्वतंत्र कुमार द्विवेदी का आठ वर्षीय पुत्र शौर्य अपने खेत से घर की तरफ जा रहा था। जहां रास्ते में लोहे के विद्युत पोल से जोड़कर खेत के चारों तरफ लगाई गई तार के करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से बालक काफी झुलस गया। गम्भीर हालत में परिजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना स्वतंत्र कुमार द्विवेदी ने कुड़वार पुलिस को दी। सूचना पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल ने घटनास्थल सहित अन्य जानकारी ली। उपनिरीक्षक संजय प्रसाद ने बालक के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक बालक की मां अनुपम द्विवेदी रो रो कर बेसुध हो जा रही है।
.jpg)
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बालक के पिता की सूचना पर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर : अश्लील गानों के साथ युवती की फोटो वायरल करने पर केस दर्ज
