प्रयागराज : बिना लाइसेंस चल रहे तीन अल्ट्रासाउंड सेंटर बन्द करने का निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। शहर के तीन बड़े अस्पतालों में चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंट्ररो को बंद करने के निर्देश जिलाधिकारी की ओर से जारी किया गया हैं। यह निर्देश रविवार को जारी किया गया है। इसमें सिविल लाइंस स्थित भाजपा नेता चिकित्सा प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक डॉ. बीबी अग्रवाल का सृजन अस्पताल भी नाम शामिल है। इसके अलावा झलवा स्थित एमजीएम हॉस्पिटल और कोरांव में संचालित सुकृत हास्पिटल के अल्ट्रासाउंड सेंटरों के के लाइसेंस को निरस्त किया गया है।

अल्ट्रासाउंड सेंटरों के नोडल अधिकारी डॉ. अरूण  तिवारी ने बताया कि इन तीनों अल्ट्रासाउंड सेंटरों ने पांच साल पूरे होने के बाद भी अपने पंजीयन का नवीनीकरण नहीं कराया गया। जबकि नियमतह है कि प्रत्येक पांच साल में अल्ट्रासाउंड सेंटरों का पंजीयन नवीनीकरण कराना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि एक महीने पहले ही नवीनीकरण की प्रक्रिया के लिए आवेदन करना चाहिए था लेकिन तीनों अस्पतालों की ओर से लापरवाही की गई है। डॉ. एके तिवारी ने बताया, नोटिस देने के बावजूद अस्पताल ने नवीनीकरण नहीं कराया है।

ये भी पढ़ें - अमेठी : दूल्हे को आया मिर्गी का दौरा, दुल्हन ने लौटाई बारात

संबंधित समाचार