फर्रुखाबाद : खोदाई में खजाना निकलने की अफवाह पर दौड़े किसान
अमृतपुर /फर्रुखाबाद, अमृत विचार। खेत में ईट भट्टे के लिए मिट्टी की खोदाई के दौरान खजाने से भरे दो मटका निकलने के दावा करने से ग्रामीण दौड़कर खेत पर पहुंच गए। जेसीबी चालक पर मटका ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने जेसीबी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला झूठा पाया गया।
थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडरा कुबेरपुर निवासी बैजनाथ ने अपने खेत की तीन फीट मिट्टी भट्टा मालिक को बेंच दी थी| जिसमें रविवार को जेसीबी मशीन से मिट्टी की खोदाई कर ट्रेक्टर ट्राली में भरी जा रहीं थी। ग्रामीणों का दावा है कि अचानक चालक को दो मटके दिखे, जिस पर कपड़ा बंधा था। मौके पर खड़े बच्चो ने उसमे पीले-पीले सिक्के देखे। जेसीबी चालक ने बच्चो को धमका कर मटके मजदूरों को दे दिये और रफूचक्कर हो गया।
खजाना मिलने की सूचना खेत पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। तहसीलदार संतोष कुशवाहा, चौकी इंचार्ज अमित शर्मा मौके पर पहुंचे। मजदूरों व ग्रामीणों से पूछताछ की। जेसीबी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। खेत में बिना अनुमति जेसीबी चल रही थी। चौकी इंचार्ज अमित शर्मा ने बताया कि जांच में मामला झूठा निकला है। बिना अनुमति जेसीबी चलने की रिपोर्ट खनन अधिकारी को दे दी गई है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बूथ समिति,पन्ना प्रमुखों के साथ सुना 'मन की बात' कार्यक्रम
