GT vs CSK Final: बारिश से IPL पर संकट, जानें क्या है मैच शुरू होने की उम्मीदें?
अहमदाबाद। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच रविवार को होने वाला आईपीएल फाइनल अगर रात्रि 12:06 बजे तक शुरू नहीं होता तो इसे सोमवार के लिये स्थगित कर दिया जायेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की नियमावली के अनुसार, आईपीएल फाइनल के लिये सोमवार को अतिरिक्त दिन के रूप में चुना गया है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फिलहाल बारिश हो रही है, जिसके कारण फाइनल अपने निर्धारत समय रात 7:30 बजे शुरू नहीं हो सका। यदि मैच रात्रि 9:35 बजे तक शुरू नहीं होता तो खिताबी मुकाबले के ओवर घटने शुरू हो जायेंगे। अगर मैच रात्रि 11:56 पर शुरू हो जाता है तो दोनों टीमें पांच-पांच ओवर बल्लेबाज़ी करेंगी।
मैच रात्रि 12:06 बजे शुरू होने पर विजेता का फैसला सुपर ओवर से होगा। नियमों के अनुसार, यदि दोनों दिन फाइनल नहीं हो पाता तो लीग चरण के अंत में अंक तालिका में ऊपर रहने वाली टीम आईपीएल खिताब जीत लेगी। लीग चरण के समापन के बाद गुजरात 10 जीत और चार हार सहित 20 अंक अर्जित कर तालिका में शीर्ष पर थी, जबकि चेन्नई आठ जीत, पांच हार और एक ड्रॉ सहित 18 अंक अर्जित करके दूसरे स्थान पर थी। मौसम विभाग के अनुसार, अहमदाबाद में सोमवार को बारिश के 10 प्रतिशत आसार हैं।
यह भी पढ़ें- WTC Final: Michael Hussey का बड़ा बयान, कोहली से इतर किसी अन्य खिलाड़ी के बारे में सोचना मुश्किल
