लखनऊ : डॉक्टर के घर का ताला तोड़ पार किए दो लाख के गहने
अमृत विचार , लखनऊ । गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्रअन्तर्गत छोटा भरवारा में बीती रात चोरों ने एक डॉक्टर के बंद मकान का ताला तोड़ 35 हजार की नकदी और दो लाख रुपये की ज्वैलरी साफ कर दी। घर में हुई चोरी की जानकारी मिलते ही मकान मालिक ने गोमतीनगर थाने में लिखित शिकायत दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर पड़ोसियों से पूछताछ की, लेकिन चोर का सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
छोटा भरवारा, निवासी डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव गत 14 मई को सपरिवार अपने गृह जनपद जौनपुर गया था। सोमवार सुबह नौकरानी ने उन्हें घर में हुई चोरी की जानकारी दी। आनन-फानन वह अपने घर पहुंचे तो उन्हें मेनगेट पर लगा ताला टूटा मिला। फर्श पर सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि चोरों ने अलमारी का लॉक काट 35 हजार की नकदी समेत दो लाख रूपये के सोने-चांदी के आभूषण और महंगे कपड़े चोरी कर लिए है। इसके बाद पीड़ित ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर घर में हुई चोरी की सूचना दी। घटनास्थल का मुआयना कर पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की लेकिन चोर का सुराग नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित ने गोमतीनगर विस्तार थाने में लिखित शिकायत की। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें -कानपुर : सीआरपीएफ जवान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप
