सुकमा में नक्सलियों ने की युवक की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक युवक की लाठी-डंडे से पीटने के बाद चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि चिंतागुफा के युवक गणपति सेठिया की नक्सलियों ने कल रात लाठी- डंडे से पीटने के बाद चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

नक्सलियों ने युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है। बताया गया कि शनिवार की रात गणपति घर पर पत्नी रेवती व बेटी ज्योति के साथ था। इसी दौरान चार से पांच अज्ञात लोग वहां पहुंचे। गणपति को जबरदस्ती घर से निकाला और लाठी-डंडे से उसकी बेहरमी से पिटाई करनी शुरू कर दी। इसके बाद धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में धर्मांतरण कराने के मामले में पादरी गिरफ्तार