प्रयागराज : जब अफसर ने लगाई फटकार तो रो पड़ीं काउंसलर

प्रयागराज : जब अफसर ने लगाई फटकार तो रो पड़ीं काउंसलर

प्रयागराज, अमृत विचार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में मंगलवार को परिवार कल्याण कार्यक्रमों से संबंधित बैठक चल रही थी। बैठक में अधिकारियों ने मेजा में तैनात काउंसलर मंजू यादव को उनके कार्य मे हुई लापरवाही को लेकर फटकार लगा दी। उस दौरान वह बैठक में फूट-फूटकर रोने लगीं। यह देख वहां मौजूद लखनऊ से आई टीम व अन्य लोग भी दंग रह गए। काउंसलर ने अपनी बात रखते हुए कहा, उन्हें सहयोग नहीं मिलताा इसलिए उनके साथ यह स्थिति आई हुई है। वहां पर मौजूद परिवार नियोजन मुकेश श्रीवास्तव ने किसी तरह मामला शांत कराया।     
       
बता दें कि परिवार कल्याण कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में सीएमओ आफिस सभागार में परिवार नियोजन संबंधित मीटिंग चल रही थी। इसमें लखनऊ से आई टीम समेत सीएमओ डॉ. आशु पांंडेय भी शामिल थे। मीटिंग में प्रत्येक ब्लाक की काउंसलर को खड़ाकर उनके नालेज एसेसमेंट और परिवार नियोजन संबंधित कार्यक्रमों की हकीकत परखी गई। इसमें 11 ब्लाक ऐसे हैं जिनका रेसियो 40 प्रतिशत से भी कम रहा। मेजा की काउंसलर मंजू यादव का रेसियो 28 प्रतिशत रहा। अधिकारियों ने सख्ती से इस संबंध में जानकारी ली तो वह रोने लगीं। करीब 10 मिनट तक वह रोती रहीं। बगल में बैठीं उनकी अन्य सहयोगियों ने उन्हें शांत कराया। 

सीएमओ डॉ. आशु पांडेय ने कार्यों में लापरवाही पर आठ ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधकबऔर 12 ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेज प्रबंधक को चेतावनी पत्र जारी किया है। परिवार नियोजन संबंधित संसाधन वितरण में इन लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। चेतावनी देते हुए सीएमओ ने कहा है कि क्यों न इनका मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोक लिया जाए।


ये भी पढ़ें - Breaking News : ग्रेटर नोएडा में पकड़ी गई 20 किलो MDMA ड्रग, 100 करोड़ रुपये है कीमत