बरेली: खनन माफिया ने एडीएम वित्त का बना लिया फर्जी आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

दूसरे के खेत से कर रहे थे अवैध खनन, एक आरोपी गिरफ्तार, ट्रैक्टर-ट्राली सीज

बरेली, अमृत विचार। खनन माफिया और उसके साथी ने पकड़े जाने पर पुलिस को एडीएम वित्त एवं राजस्व का फर्जी आदेश दिखाकर बचने की कोशिश की। जांच हुई तो पोल खुल गई। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर दिया। फिलहाल, प्रकरण में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बिथरी थाने में तैनात एसआई मनोज कुमार उपाध्याय ने बताया कि बहादुरपुर करोड़ के जंगल में दो लोग एक खेत से मिट्टी का खनन कर रहे थे। पुलिस ने पकड़ा तो उनमें से एक व्यक्ति ने अपना नाम अजीत सिंह निवासी गोपालपुर नगरिया और दूसरे ने नरेश पाल निवासी बहादुरपुर करोड़ बताया। 

खनन के संबंध में जानकारी की तो आरोपियों ने पुलिस को एडीएम वित्त एवं राजस्व का प्रपत्र दिखाते हुए बताया कि वे नरेशपाल के खेत से मिट्टी उठा रहे हैं। उन्होंने मिट्टी खरीदी है। पुलिस ने जब हल्का लेखपाल से जानकारी की तो पता चला कि दोनों आरोपी जिस खेत से खनन कर रहे हैं। वह खेत नरेशपाल का नहीं है। पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक अजीत और नरेशपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। वहीं ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: भाजपा ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी, बनाई रणनीति

संबंधित समाचार