उन्नाव : पुलिस प्रताड़ना से तंग किशोरी ने किया आत्महत्या का प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, उन्नाव । उन्नाव की अजगैन कोतवाली अंतर्गत कस्बा नवाबगंज के मोहल्ला गांधीनगर में एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गये। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चर्चा है कि किशोरी के पिता व उसके साथ चौकी इंचार्ज ने अभद्रता की थी। जिससे आहत होकर उसने जान देने का प्रयास किया।

बता दें कि कस्बा के मोहल्ला गांधीनगर निवासी एक किशोरी ने घर में साड़ी से पंखे से लटकरकर फांसी लगा ली। घरवालों की नजर पड़ी तो वे आनन-फानन में उसे उतारकर निजी अस्पताल ले गये। हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि मंगलवार शाम चौकी इंचार्ज ने उसे औऱ उसकी बेटी को चौकी बुलाया और एक सभासद के सामने उसे पीटा और अभ्रदता भी की। जब उसकी पत्नी ने विरोध किया तो उससे भी अभद्रता की। जिससे आहत होकर बेटी ने जान देने का प्रयास किया।

चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा ने बताया कि एक प्रार्थनापत्र की जांच पर उन लोगों बुलाया गया था, परिवार वालों को समझाया गया था, मारपीट की बात गलत है। बताया कि एक लड़के ने शिकायत की थी कि उसे फोन कर परेशान किया जा रहा है। तीन माह पहले उन लोगों में आपसी समझौता भी हुआ था।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : पशु पालन के अधिकारियों ने कॉल कर की क्राॅस चेकिंग

संबंधित समाचार