Kanpur Fire : शार्ट सर्किट से लगी आग, धूं-धूं कर जला गोदाम, फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत कर पाया काबू

कानपुर के नौबस्ता में गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लगी।

Kanpur Fire : शार्ट सर्किट से लगी आग, धूं-धूं कर जला गोदाम, फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत कर पाया काबू

कानपुर के नौबस्ता थानाक्षेत्र में शार्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र के शंकराचार्य इलाके में शार्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। वहीं, आग से हुए नुकसान का आकंलन नहीं हो सका है।

शंकराचार्य मोहल्ले में रहने वाले महेश प्रसाद साहू ने चिप्स, कोल्ड्रिंक, रिफाइंड आयल सहित कई उत्पादों के भंडारण के लिए गोदाम बना रखा है। बुधवार सुबह चिप्स के पैकट में लगी आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे पूरा गोदाम धूं-धूं कर जलने लगा। आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती देखकर लोगों ने महेश और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।