हल्द्वानी: सर्विस के लिए आई दो कारों में लगी आग
पेट्रोल टैंक फटा, बाल-बाल बचे दमकल कर्मी
हल्द्वानी, अमृत विचार। काठगोदाम थाना क्षेत्र के खेड़ा गौलापार में देर रात वर्कशाप के बाहर खड़ी दो कारों में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात लगभग 1.20 बजे खेड़ा स्थित एक वर्कशॉप के बाहर खड़ी दो कारों में अचानक आग लग गई। इससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
इसी बीच एक कार का पेट्रोल टैंक फट गया। जिसमें दमकल कर्मी बाल-बाल बच गए। वर्कशॉप के कर्मचारी ने बताया कि स्कोडा सुपर्ब व स्कोडा रेपिड कार सर्विसिंग के लिए आई थीं। कारों में आग लगने का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग से हुई क्षति का जायजा लिया।
