पीलीभीत: विवाहित प्रेमिका से मिलने आए और हो गई जूते-चप्पल की बरसात...जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। विवाहित प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसके बाद जूते चप्पल से उसकी पिटाई की गई। अंत में माफी मांगने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया। मामला चर्चा का विषय बना रहा।
लखीमपुर खीरी जनपद के कस्बा भीरा के एक युवक का गांव की दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग है। एक साल पहले युवती का विवाह सेहरामऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ था। दूरियां होने के बावजूद दोनों के बीच फोन से बातचीत होती रही।जानकारी लगने पर पति ने कई बार इसका विरोध भी किया। इसके वावजूद दोनों पर कोई फर्क नहीं पड़ा और मौका पाकर दोनों मिलते जुलते रहे।
युवक लखीमपुर खीरी से बाइक से अपनी शादीशुदा प्रेमिका के गांव के नजदीक पहुंच गया। इसके बाद उसने गांव के ही बाहर पुलिया पर फोन से उसको बुला लिया।दोनों मौके पर पहुंच कर बातें करने लगे।काफी देर तक दोनो एक दूसरे से बात करते रहे।यह नजारा देख गांव के लोगों में आक्रोश फैल गया। उसके बाद ग्रामीणों ने पकड़कर प्रेमी की पिटाई कर दी। सेहरामऊ थाना प्रभारी कांत कुमार शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: विदेश में नौकरी की चाहत ने पहुंचा दिया मलेशिया की जेल, जानिए पूरा मामला