बहराइच में भीषण हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की भिड़ंत में तीन जिंदा जले, दो की दर्दनाक मौत, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नानपारा, बहराइच, अमृत विचार। नानपारा रुपईडीहा मार्ग पर हाडा बसहरी गांव के निकट गुरुवार दोपहर में स्कॉर्पियो और बाइक की आमने सामने तेज भिड़ंत हो गई भिड़ंत होते ही स्कॉर्पियो में आग लग गई बाइक सवार तीनो युवक जिंदा जल गए। दो युवकों की झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर के मोहल्ला बक्शीपुरा निवासी पंकज (26) शिवम (25) और सत्यम (24) तीनों दोस्त थे। गोंडा रोड स्थित विनायक रिसोर्ट के पीछे निवास करने वाले पंकज अपने मित्र सत्यम और शिवम के साथ एक बाइक से गुरुवार को रूपईडीहा के लिए रवाना हुए।

 

बाइक सवार नानपारा रुपईडीहा मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के हाडा बसहरी गांव के निकट पहुंचे। तभी रुपईडीहा की ओर से आ रही स्कार्पियो वाहन से बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बाइक के स्कॉर्पियो वाहन में घुसते ही आग लग गई। आग लगने से युवक जिंदा जलने लगा सत्यम और शिवम की जिंदा झुलस कर मौत हो गई।

जबकि पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य नानपारा भर्ती कराया यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कोतवाल हेमंत कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो और बाइक की भिड़ंत में आग लगी है। जिसमें दो दोस्तों की जिंदा जलकर मौत हो गई। स्कार्पियो वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया है। मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा है।

स्कार्पियो सवार लोग बाल बाल बचे
कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि बाइक स्कॉर्पियो में जा घुसी स्कॉर्पियो पूरी तरह से जलकर राख हो गया लेकिन स्कार्पियो सवार लोग बाल-बाल बच गए।

यह भी पढ़ें:-Bahraich Breaking News : सुहागरात पर बंद कमरे में था नव विवाहित जोड़ा, सुबह दोनों मिले मृत - बदहवास हैं परिजन

संबंधित समाचार