मथुरा में नहाने के दौरान तीन भाइयों की तालाब में डूबने से मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

मथुरा (उप्र)। मथुरा जिले में मगोर्रा थाना क्षेत्र के मगोर्रा गांव में बृहस्पतिवार को नहाने के दौरान तीन भाई तालाब में डूब गये। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुण बिशन ने बताया कि घटना गुरुवार पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे हुई, जब तीनों गर्मी से बचने के लिए तालाब में नहा रहे थे और वे गहरे पानी में चले गये।

उन्होंने बताया कि मदद के लिए उनकी चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तबतक सोनू (10), मोनू (8) और पंकज (6) डूब चुके थे। मौत से परिवार में परिवार में कोहराम मच गया। एसपी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

यह भी पढ़ें- यहां प्रसाद ग्रहण करने से जागृत होती है गुरुभक्ति की कुंडलिनी, भक्तों की लगती हैं लंबी कतारें

संबंधित समाचार