अयोध्या : राजधानी सेवा के तहत मिलेगीं 9 बसें, बसों का किराया होगा 10% अधिक

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । प्रदेश सरकार ओर से जिलों से देश की राजधानी दिल्ली तक सीधी बस सेवा की शुरुआत से क्षेत्र को 9 नई बसें मिलेगीं। जिससे हाल ही में परिवहन निगम के बेड़े से रिटायर हुई पांच बसों की कमी को पूरा ही नहीं किया जाएगा, बल्कि प्रत्येक डिपो से दिल्ली के लिए लंबी दूरी की सीधी बस सेवा उपलब्ध होगी। हलांकि इस सेवा के लिए यात्रियों को 10 फीसदी अतिरिक्त किराया अदा करना होगा। क्षेत्र के लिए आवंटित राजधानी बसों को लखनऊ से डिपो लाने के लिए चालकों और परिचालक की ड्यूटी लगाई गई है।

रोडवेज बसों की तंगी झेल रहे परिवहन निगम ने पूर्व में राजधानी बस सेवा शुरू की थी, जिसके तहत विभिन्न जनपदों के रोडवेज डिपो से लखनऊ के बीच रोडवेज बसों के संचालन के लिए बसें उपलब्ध कराई गई थीं। इस बार परिवहन निगम ने देश की राजधानी को रोडवेज सेवा से जोड़ने के लिए सभी डिपो को राजधानी बस सेवा उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। इन राजधानी बसों के बेड़े को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करना है। इस सेवा के तहत क्षेत्र में अयोध्या, सुल्तानपुर और अमेठी डिपो को 2-2 तथा अधिक दूरी के चलते अंबेडकरनगर डिपो को तीन अर्थात कुल 9 राजधानी बस मिलनी है।

क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया कि राजधानी सेवा के तहत क्षेत्र को नौ बसें मिल रही हैं। इन बसों को लखनऊ से संबंधित डिपो लाने के लिए चालक-परिचालक की ड्यूटी लगाई गई है और गुरुवार को सभी बसों को लखनऊ भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि साधारण सेवा की इन बसों के यात्रियों को 10 फीसदी अधिक किराया देना होगा। कम समय में यात्रा को पूरा करने के लिए इन बसों का ठहराव केवल जिला मुख्यालयों पर ही होगा।

ये भी पढ़ें - सेहतमंद रहने के लिए तंबाकू छोड़ना जरूरी : डॉ. नीरज टंडन

संबंधित समाचार