शाहजहांपुर: वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में कैबिनेट मंत्री ने डायलिसिस यूनिट का किया उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य, वित्त और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा भी की। बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखण्ड अस्पताल पहुंचे …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य, वित्त और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा भी की।

बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखण्ड अस्पताल पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का चेयरमैन डॉ. केशव अग्रवाल, प्रेसिडेंट डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. अर्जुन अग्रवाल आदि ने बुके भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने मेडिकल कॉलेज में स्थापित डायलिसिस यूनिट का फीता काटकर उद्घाटन किया।

सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. केशव अग्रवाल ने मेडिकल कॉलेज में शीघ्र ही एमआरआइ सुविधा शुरू किए जाने की जानकारी दी। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने चिकित्सा को सर्वोत्तम सेवा बताया। उन्होंने चिकित्सा से जुड़े लोगों को बेहतर बर्ताव को कहा और डॉक्टर व अन्य स्टाफ का उत्साहवर्धन किया।

डॉ. अशोक अग्रवाल ने बताया कि अब डायलिसिस की सुविधा यहीं सस्ते दरों पर उपलब्ध है। डायलिसिस के लिए रोगियों को अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं है। अंत में उन्होंने कैबिनेट मंत्री का आभार जताया। कार्यक्रम में प्रिन्सिपल डॉ. एके शुक्ल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केजी पाल, डॉ. अमित सिंह, ललित चौहान व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। यूनिट प्रभारी अविरल पांडेय ने बताया कि फिलहाल दो डायलिसिस मशीन हैं। भविष्य में इनकी संख्या में इजाफा होगा। 5-6 मशीन लगेंगी। 72 डायलिसिस हो चुके हैं और 13 मरीज वर्तमान में भर्ती हैं।

संबंधित समाचार