बहराइच : सड़क हादसों में युवक समेत दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

हादसे के बाद युवक को रौंदता चला गया डंपर 

बहराइच, अमृत विचार। जिले के हुजूरपुर और फखरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे हो गए। प्राइवेट सफाई कर्मी समेत दो की मौत हो गई। हुजूरपुर में युवक को रौंदते हुए डंपर निकल गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे का पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसरगंज तहसील भखला गांव निवासी गंगू (18) पुत्र मिठाई लाल अपनी माता के साथ सफाई कार्य में सहयोग करता है। शुक्रवार सुबह गंगू सफाई कार्य के लिए रुकनापुर गांव आया था। सड़क पार करते समय आठ बजे के आसपास वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर टेढ़ी गांव निवासी शबीर (32) पुत्र चुन्ना बाइक से निजी कार्य से कैसरगंज की तरफ जा रहा था। मोरंग लाद कर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक उछलकर दूर जा गिरा। युवक डंपर के नीचे आ गया। डंपर उसे रौंदते हुए निकल गई। मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक हुजूरपुर जितेंद्र कुमार सिंह और फखरपुर वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : Breaking News : आजमगढ़ में रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी, आरोपित पुलिस हिरासत में

संबंधित समाचार