
Breaking News : आजमगढ़ में रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी, आरोपित पुलिस हिरासत में
आजमगढ़, अमृत विचार । यूपी के आजमगढ़ जिले में रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई । यह धमकी फोन के जरिये दी गई है। धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
बताया जा रहा है शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे किसी शख्स ने 112 नंबर पर फोन कर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी। धमकी देने वाले ने सुबह 10 बजे तक रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी थी।
आनन-फानन में पुलिस ने नंबर को ट्रेस करना शुरू कर दिया। कुछ देर की मशक्कत के बाद ही धमकी देने वाले की पूरी जानकारी पुलिस के पास थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। युवक आजमगढ़ के अतरौलिया से हिरासत में लिया गया है। जिस नंबर से धमकी दी गई थी, वह फारूख नाम के शख्स का बताया जा रहा है। वहीं फारूख ने पुलिस को बताया है कि उसके नंबर से उसके दामाद ने फोन कर धमकी दी है।
वहीं रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और एटीएस ने पूरे इलाके की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : भदोही : पत्नी को ब्लैकमेल कर रहा था पति, गिरफ्तार
Comment List