रामपुर : अब बिजली चेकिंग में महिला पुलिसकर्मी भी होंगी शामिल, कई दफा हो चुके हैं हमले
रामपुर,अमृत विचार। शहर में अब बिजली चेकिंग के दौरान महिला पुलिसकर्मी भी शामिल रहेंगी। इसके लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक ने चार आरक्षी, चार महिला आरक्षी और एक सेक्शन पीएसी के जवान शामिल किए हैं। जिसमें अश्वनी कुमार, मोहित कुमार, लक्ष्य राज, दिनेश कुमार पुलिस कर्मियों को बेड़े में शामिल किया है।
एक्सईएन प्रथम को पुलिसबल आवंटित किया गया है। तीन दिन पहले ही शहर के एक मोहल्ला में चेकिंग के दौरान बिजली निगम की टीम के संग मारपीट हाथापाई की नौबत आ चुकी है।
ये भी पढ़ें : रामपुर : पुलिस लाइन में एसपी ने ली परेड की सलामी, दिए दिशा निर्देश
