
फिल्म Adipurush का नया पोस्टर रिलीज, विकराल रूप में दिखाई दिए बजरंगी
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमार फिल्म बड़े मियां छोटो मियां में खलनायक का किरदार निभाते नजर आयेंगे। बड़े मियां छोटे मियां को वासु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है।
Hum hain Kesari, Kya barabari🚩
— Om Raut (@omraut) June 2, 2023
हम हैं केसरी, क्या बराबरी🚩
శకెత వంతుల్ం, భకెత మంతుల్ం🚩
எங்கள் கேசரி எம் பரம்பரை🚩
ನಾವು ಕೇಸರಿ, ಶೌರ್ಯ ಭರ್ಜರಿ🚩
ഞങ്ങൾ കേസരി ആര് തുല്ല്യരായ്🚩
Jai Shri Ram 🙏#2WeeksToGo #Adipurush in cinemas worldwide on 16th June! ✨#Prabhas #SaifAliKhan pic.twitter.com/qBEqN61lij
इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ शामिल हैं। इस फिल्म के अगले साल ईद पर रिलीज होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का विलेन हीरो से भी ज्यादा मजबूत होगा। बताया जा रहा है कि बड़े मियां छोटे मियां में पृथ्वीराज सुकुमार हीरो से भी ज्यादा मजबूत विलेन के किरदार में नजर आएंगे।
पृथ्वीराज इस फिल्म में साइंटिस्ट का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और ड्रोन के साथ खेलते हुए दिखाई देंगा।बड़े मियां छोटो मियां के लिये मेकर्स फिल्म में विलेन के लिए एक अच्छे एक्टर की खोज में थे।
ऐसे में पृथ्वीराज सुकुमार का नाम सामने आया, जो मेकर्स को परफेक्ट लगे। बड़े मिया छोटो मिया के निर्देशक अली अब्बास जफर का मानना है कि एक मजबूत विलेन फिल्म के हीरो को और भी स्ट्रॉन्ग बनाता है। फिल्म में दो बड़े एक्शन हीरो साथ नजर आने वाले हैं। ऐसे में उन्हें विलेन के किरदार में एक मजबूत एक्टर चाहिए था।
Comment List