पीएम मोदी और सीएम योगी को साध्वी निरंजन ने बताया ‘संत’, कही यह बड़ी बात

पीएम मोदी और सीएम योगी को साध्वी निरंजन ने बताया ‘संत’, कही यह बड़ी बात

बलिया। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘संत’ बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को देश का माहौल ‘बदलने’ का श्रेय भी दिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के डूहा बिहरा गांव में बृहस्पतिवार को आयोजित नौ कुंडीय यज्ञ के दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ज्योति ने कहा कि मोदी ने संसद में वो कर दिखाया, जो अन्य प्रधानमंत्री ‘नहीं करना चाहते थे।’ 

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘संत’ हैं। एक ऐसा व्यक्ति, जिसका जीवन औरों को समर्पित हो, वह ‘संत’ होता है।” ज्योति ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने और जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘देश का माहौल बदल दिया है।’ 

ज्योति ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के शासन में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। आज, पूरी दुनिया मोदी की कायल है।” उन्होंने कहा, “आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में बुल्डोजर चल रहा है। जबकि, पिछली सरकारों में सांसदों और विधायकों के करीबी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होते थे।”  

यह भी पढ़ें:-बृजभूषण सिंह को लगा बड़ा झटका: अब अयोध्या में नहीं कर सकेंगे 5 जून को जनचेतना रैली, जानें वजह

ताजा समाचार

बरेली: रोड शो के दौरान रास्ते बंद होने से मुश्किलों में घिरी रही 50 हजार की आबादी, घर पहुंचने के लिए तरसे
बरेली: सपा-भाजपा में बंटेगा बसपा का कैडर वोट...ज्यादा लाभ दोनों को नहीं
बरेली: परिवार का पेट पालते-पालते मिट गईं हाथ की लकीरें, सरकार नहीं देती ध्यान
बरेली: पीएम से मिलने वालों की लिस्ट से उड़ा बेटे के नाम तो विधायक पर बिफरे वरिष्ठ भाजपा नेता, कहे अपशब्द
बरेली: किसान आंदोलन की वजह देरी से पहुंच रहीं ट्रेनें, 9 दिन में 716 यात्रियों ने 3.5 लाख रुपये के टिकट कराए कैंसिल
बरेली: डॉ. केशव कुमार अग्रवाल समेत 13 लोगों ने किया एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत