Tamanna की नई वेब सीरीज 'Jee Karda' का हुआ एलान, इस दिन होगा वर्ल्ड प्रीमियर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। जानीमानी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की आने वाली फिल्म प्राइम वीडियो पर 15 जून को रिलीज होगी। दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित जी करदा अरुणिमा शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित है और हुसैन दलाल और अब्बास दलाल द्वारा सह-लिखित है।

आठ एपिसोड के इस शो में आशिम गुलाटी, सुहैल नय्यर, अन्या सिंह, हुसैन दलाल, सायन बनर्जी, संवेदना सुवालका, सिमोन सिंह और मल्हार ठाकर की भी अहम भूमिका है। फिल्म जी करदा, बचपन के सात दोस्तों की एक दिलचस्प कहानी है, जिन्होंने सोचा था कि जब वे 30 साल के होंगे, तब उनकी जिंदगी बेहद आसान और सपनों-सी सुंदर होगी।

हालांकि, 30 साल के होने पर उन्हें एहसास होता है कि उनकी जिंदगी तो परेशानियों से भरी है। वे साथ रहते हैं, प्यार करते हैं, हंसते हैं, गलतियां करते हैं, उनका दिल टूटता है, और वे थोड़े बड़े हो जाते हैं, लेकिन इस सब के बीच उन्हें लगता है कि गहरी दोस्ती और गहरे नाते भी अधूरे होते हैं और जिंदगी अबूझ पहेली की तरह है। 

ये भी पढ़ें:- भारत में लोकतंत्र तबाह हुआ तो पूरी दुनिया पर होगा असर, US में राहुल गांधी का बड़ा बयान

संबंधित समाचार