शाहजहांपुर: सड़क किनारे दलिया के खाली मिले पैकेट, उठ रहे सवाल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

डीएम से की गई शिकायत, लोग बोले- पशुओं का निवाला बन रहा पोषाहार

शाहजहांपुर/बंडा, अमृत विचार: सड़क के किनारे पड़े सैकड़ों की संख्या में गर्भवती महिलाओं व बच्चों को निशुल्क बंटने वाले दलिया के खाली पैकेट के मामले में कुछ लोगों ने डीएम को पत्र भेज कर शिकायत की है। नगर के वाशिंदों की ओर से भेजे गए पत्र में आरोप लगाया गया है कि ब्लाक बंडा में अधिकारियों की निरंकुशता के चलते कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति बदहाल चल रही है।

केंद्रों पर पात्र लाभार्थियों को पोषण आहार सिर्फ कागजों पर बंट रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही बरतने से पोषाहार पालतू पशुओं को खिलाने में इस्तेमाल हो रहा है। मंगलवार को बिलसंडा रोड पर सड़क किनारे आंगनबाड़ी केंद्रों पर निःशुल्क बंटने वाली दलिया के सैकड़ों खाली पैकेट एक जगह पड़े हुए थे। माना जा रहा है कि यह किसी आंगनबाड़ी से एक मुश्त खरीदकर दलिया निकालने के बाद खाली पैकेट फेंक दिए गए।

शिकायत करने वालों ने बताया कि पोषाहार लाभार्थियों तक नहीं पहुंच रहा है और शिकायत होती रही। बावजूद इसके जिम्मेदारों के नकारने से हर बार मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। हाल ही में विभाग के एक जिम्मेदार अधिकारी ने एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री के यहां भारी तादाद में पोषाहार पकड़ा था।

बरामद करने पर पोषाहार सड़ गया था और बदबू आने लगी थी। फिर भी इस कार्रवाई को बढ़ाने की बजाय मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अधिकारी जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी से पहले महिला की मौत, जमकर हंगामा

संबंधित समाचार