संत कबीर नगर : रेलवे अण्डरपास/ओवरब्रिज संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने बनाई रणनीति
अमृत विचार, संत कबीर नगर । अण्डरपास संघर्ष मोर्चा ने आन्दोलन की रफ्तार तेज कर दिया है। आगामी रविवार को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक तितौवा और त्रिपाठी मार्केट रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ राहगीरों से हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। हस्ताक्षर अभियान की तैयारी को लेकर शुक्रवार की शाम तितौवा मोहल्ले के संकटमोचन हार्डवेयर पर संगठन के पदाधिकारियों ने मोर्चा के अध्यक्ष जय प्रकाश ओझा की अध्यक्षता में बैठक किया।
इस बैठक में दोनों क्रासिंगों पर हस्ताक्षर अभियान के लिए पदाधिकारियों के नाम तय किए गए। बैठक में प्रमुख रूप से अमरेश बहादुर पाल, डॉ अशोक कुमार पाण्डेय, अभिनव अग्रवाल, प्रवीण चौरसिया, गोरखनाथ मिश्र, पंकज श्रीवास्तव, सुनील सर, कृष्णकुमार राय, विश्वजीत राय, कुलदीप पाण्डेय, सुधीर राय, पिंटू राय, पंकज सिंह, सीताराम मौर्य, राजनाथ यादव, आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : अपर मुख्य सचिव ने अध्यक्ष रेरा के साथ किया भवन का निरीक्षण
