ओडिशा रेल हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 288, 1000 से अधिक घायल  

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 288 हो गई और 1000 से अधिक घायल हुए हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बालासोर जिले में शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से यह हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें - ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: प्रभावित यात्रियों के परिजनों को ले जाने के लिए विशेष ट्रेन

अधिकारी ने शनिवार अपराह्न दो बजे तक उपलब्ध रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि हादसे में 288 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि हादसे में 803 लोग घायल हैं। उन्होंने बताया कि उनमें से 56 को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में लगभग दो हजार लोग सवार थे।

ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन दुर्घटना स्थल का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा 

संबंधित समाचार