Jalaun News: ऐसा क्या हुआ, शादी के तीन माह बाद ही युवक ने लगा ली फांसी, बुझ गया घर का चिराग, जानें- पूरा मामला

जालौन में शादी के तीन माह युवक ने फांसी लगा ली।

Jalaun News: ऐसा क्या हुआ, शादी के तीन माह बाद ही युवक ने लगा ली फांसी, बुझ गया घर का चिराग, जानें- पूरा मामला

जालौन में शादी के तीन माह युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। बीते एक माह से तनाव में था। पुलिस को बगैर सूचना किए ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।

जालौन, अमृत विचार। सिरसा कलार थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिकरी मुस्तकील गांव में एक परिवार के घर का चिराग बुझ गया। एकलौते बेटे ने रात के अंधेरे में जब पूरा परिवार सो रहा था तब फांसी का फंदा गले में डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों को शनिवार को सुबह पता चला। इसके बाद तो घर में चीख पुकार मच गई। गांव के लोग परिवारीजनों को ढांढस बंधाने का प्रयास करते रहे। पुलिस को बगैर सूचना किए ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।

शुक्रवार देर रात सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरी मुस्तकील निवासी अंकित अवस्थी 30 वर्ष पुत्र राम अवस्थी ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। शुक्रवार को स•ाी रोज की तरह खाना खाकर परिवार के लोग सो गए। अंकित ने रात के अंधेरे में घर के बगल में बाड़े में लगे पेड़ पर फांसी का फंदा बनाया और गले में डालकर झूल गया। दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

शनिवार की सुबह जब परिवार के लोग जागे तो अंकित का शव फंदे पर लटकता देख दहाड़ मारकर रो पड़े। चीख पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद शव को उतारा गया। पिता ने पुलिस को इत्तला किए बगैर ही अंतिम संस्कार करा दिया। पिता का कहना था कि वह अपने बेटे को कटा फटा नहीं देख सकता था।

आत्म हत्या को लेकर पिता का कहना है कि उसकी शादी तीन माह पहले ही हुई थी। वह बीते एक माह से तनाव में नजर आ रहा था। इस संदर्भ में उससे पूछा भी लेकिन उसने कोई जबाव नहीं दिया। ये तो सोचा ही नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा। घर में सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।