रामपुर: बिजली चोरी में 24 उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रामपुर, अमृत विचार। बिजली चोरी के मामले में शहर काफी बदनाम होता जा रहा है। लाख कोशिशों के बाद चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है चोरी पर रोक लगाने के लिए निगम के अफसरों के निर्देशानुसार अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन उसके बाद भी चोरी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। 

शनिवार को अधिशासी अभियंता प्रथम के निर्देशानुसार दादा बिजलीघर की टीम ने चलाए अभियान के दौरान 24 स्थानों से बिजली चोरी पकड़ी। जिसमें कई स्थानों पर मीटर टैंपर्ड तो कहीं बाईपास के जरिए सीधे घर में चोरी होती हुई पाई गई। जिसमें डूंगरपुर बिजलीघर क्षेत्र में 11,  किला बिजलीघर क्षेत्र में 7, रजा इंटर कालेज बिजलीघर क्षेत्र में 6 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। कुल 24 लोग बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर सुसंगत धाराओं में उन सभी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए विधिक कार्यवाही करायी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बैंक लोन नहीं चुका पाए तो जहरीला पदार्थ खाकर दे दी जान

संबंधित समाचार