बरेली: बैंक लोन नहीं चुका पाए तो जहरीला पदार्थ खाकर दे दी जान

लोन से की बेटी की शादी और अपना इलाज कराया

बरेली: बैंक लोन नहीं चुका पाए तो जहरीला पदार्थ खाकर दे दी जान

रामपुर/बरेली, अमृत विचार। बैंक कर्मचारियों ने लोन चुकाने के लिए नोटिस भेजा तो किसान तनाव में आ गया। कर्मचारियों के लगातार दबाव बनाने पर किसान ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि लोन लेकर बेटी की शादी की। नहीं चुका पाने के कारण वह तनाव में रहते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

रामपुर के नरखेड़ा निवासी वेद प्रकाश (40) ने प्रथमा बैंक से लोन ले रखा था। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद उनके बेटे राहुल ने बताया कि उनके पिता ने दो लोन ले रखे थे, जो कि कुल चार लाख से अधिक के थे। एक लाख 19 हजार का लोन चुकाने के लिए बैंक से नोटिस आया था। लोन चुकाने के लिए लगातार बैंक के कर्मचारियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा था। लोन न चुका पाने के कारण वेद प्रकाश तनाव में थे। उन्होंने शुक्रवार को दिन में सल्फाज खा लिया। जानकारी होने पर पहले पास के अस्पताल में दिखाया। इसके बाद फतेहगंज पश्चिमी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां तड़के साढ़े तीन बजे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बरेली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

परिवार में उनकी दो बेटी, दो बेटे और पत्नी आरती है। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद राहुल ने बताया कि उनके पिता सड़क हादसे में घायल हो गए थे। लोन के पैसे से उन्होंने अपना इलाज कराया था। साथ ही उनकी एक बहन की शादी भी की थी। वह लोन चुकाने के बारे में सोचकर हमेशा परेशान रहते थे।

ये भी पढे़ं- बरेली: वन मंत्री से शिकायत पर रिश्वत लेने वाले कर्मचारी की जांच शुरू

ताजा समाचार

उन्नाव: ब्याज पर दिये करोड़ों रुपए न मिलने पर युवक ने आत्महत्या करने का वीडियो किया वायरल, जांच में जुटी पुलिस
IPL 2024: आरसीबी ने गुजरात को चार विकेट से रौंदा, डुप्लेसी और विराट ने खेली तूफानी पारी
मुरादाबाद: दंपती से गाली-गलौज कर पत्नी पर धारदार हथियार से हमला, रिपोर्ट दर्ज
Bareilly News: सपा परिवारवादी पार्टी, भाजपा इसके खिलाफ- बीएल वर्मा
Bareilly News: गेहूं खरीद में लापरवाही पर केंद्र प्रभारी निलंबित, दो क्रय एजेंसियों को कारण बताओ नोटिस जारी
पीलीभीत: तीन दिन से मेडिकल कॉलेज में पानी की किल्लत से मरीज थे परेशान, शासन तक पहुंचा मामला तो देर रात दौड़े अफसर