वाराणसी : कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। जिले में एमपीएमएलए कोर्ट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने उन्हें 9 जून को पेश होने का आदेश दिया है। ये वारंट 23 साल पुराने संवासिनी काण्ड से जुड़ा है। 

वर्ष 2000 में संवासिनी कांड के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन चक्का जाम और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के मामले में रणदीप सुरजेवाला को आरोपी बनाया गया था। सुरजेवाला की ओर से अधिवक्ता ने बताया कि इस प्रकरण में इलाहाबाद हाई कोर्ट में आरोप पत्र से मुक्त करने की याचिका भी दाखिल की गई है। वाराणसी के एमपी एमएलए कोर्ट से पहले सुरजेवाला के खिलाफ एलबीडब्ल्यू जारी हो चुका है. जिसके बाद सुरजेवाला की ओर से अर्जी दी गई है कि हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर निर्णय आने तक उन्हें मौका दिया जाए।  

ये भी पढ़ें -Mission 2024 : UP में ओपी राजभर के BJP के साथ जाने की अटकलें तेज

संबंधित समाचार